उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कालपी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

कालपी (जालौन) नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के सामने स्थित अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) एवं परशुराम सेना कालपी कुठौन्द व महेवा कार्यालय का उद्घाटन श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर बड़ा स्थान कालपी के महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 राम करन दास जी महाराज के द्वारा संत समाज व विप्र समाज की मौजूदगी में वेद मंत्रों के साथ किया गया।

रविवार की दोपहर 1 बजे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) एवं परशुराम सेना कालपी विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर बड़ा स्थान कालपी के महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 राम करन दास जी महाराज द्वारा भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन कर वेद मंत्रों के साथ ढोल नगाडों के बीच संत समाज व विप्र समाज की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव विशम्भर नारायण तिवारी ने कहाकि कालपी ईकाई द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यों की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है। वही जिला अध्यक्ष राजू पाठक ने कहा कि कालपी सहित पूरे जपनद के विप्र बन्धुओं का मैं ऋणी रहूंगा। जिन्होनें सगठंन को मजबूत करने में अपना योगदान दिया।

इस दौरान प्रमुख रूप से राम कुमार तिवारी एड0, शिव करन तिवारी, हरिश्चन्द्र दीक्षित, ओम प्रकाश शर्मा, डा0 बृज गोपाल द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अवधेश बाजपेयी, आर एन शुक्ला, राजेन्द्र द्विवेदी पुजारी, आचार्य मनीक्ष महाराज, अमित पाण्डेय नगर अध्यक्ष भाजपा, आर्दश मिश्रा, दीपक शर्मा, नीलाभ शुक्ला, विवेक तिवारी, सुमित अवस्थी, आनन्द शर्मा, नरेन्द्र तिवारी, मनोज शर्मा, रवि तिवारी एड0, कल्लू शुक्ला, दिलीप पाठक सभासद, बट्टू महाराज, वेदांश तिवारी, अशोक बाजपेई रामगंज, कन्हैया मिश्रा, किशन शुक्ला, मोहन शुक्ला, नीलू दीक्षित, दीपू तिवारी, अनुराग दुवे बंगरा, पवन द्विवेदी कदौरा, लाला पाण्डेय, अतुल शुक्ला, कल्लू पडित, सुभाष तिवारी, रामदत मोनस, अंकुर द्विवेदी, राकेश तिवारी, अनुराग तिवारी, योगेश द्विवेदी पप्पू महाराज, ओम जी चतुर्वेदी, शरद शुक्ला, विनय तिवारी प्रधान मसगायां, कुलदीप मिश्रा एमडी कुठौन्द, अखिलेश शुक्ल, मोतीलाल शर्मा, आनन्द दीक्षित, अमरदीप पाण्डेय, जीतू तिवारी, मनोज पाठक आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शीलू तिवारी प्रासन द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button