उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

सपा सरकार बनने पर लखनऊ में बनेगा भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर : महेश विश्वकर्मा

उरई (जालौन) समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती तट पर देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर बनेगा उक्त बात अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जालौन के जिला अध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी चुनाव विधानसभा 2022 महेश चंद्र विश्वकर्मा ने उरई विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद, कुसमिलिया, डकोर, मुहाना, कहटा, जैसारी खुर्द, जैसारी कला, टिमरो, चिल्ली आदि गांवों में विश्वकर्मा समाज के लोगों से जनसंपर्क के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज के बेटे रामआसरे विश्वकर्मा को एमएलसी, उच्च शिक्षा मंत्री, पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन बनाकर समाज का सम्मान बढ़ाया और आई टी आई प्रमाण पत्र जारी किया, विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी घोषित कर विश्वकर्मा समाज की पहचान बनाई। अबकी बार सपा की प्रदेश में सरकार बनी तो जातीय आंकड़े के अनुसार नौकरियां मिलेंगी। लखनऊ में विश्वकर्मा भगवान का भव्य मंदिर गोमती तट पर बनेगा। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोगों से अनुरोध किया कि वे उरई विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा को भारी मतों से जिताकर लखनऊ भेजें ताकि प्रदेश में सपा की सरकार बने और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बने तभी समाज का सम्मान रहेगा और विकास भी होगा। इस जनसंपर्क में विश्वकर्मा ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शिवम ओझा रिनिया, मीडिया प्रभारी जितेंद्र विश्वकर्मा इस्लामपुर, डकोर ब्लाक अध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड डकोर कुलदीप विश्वकर्मा आदि समाज के नेता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button