सूर्य मंदिर तक सड़क निर्माण को लेकर कालपी विधायक की पहल तेज

कालपी। ऐतिहासिक एवं पौराणिक रूप से विख्यात सूर्य मंदिर तक सड़क निर्माण के रास्ते में वन आरक्षित भूमि की बाधा को दूर करने के लिए विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर शासन स्तर पर तेजी से चल रही है।
उक्त संबंध में उत्तर प्रदेश सचिवालय के शासन के विशेष सचिव शरद शुक्ला एवं उप सचिव अर्चना श्याम ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को शासकीय पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा दिए गए दिनांक 21-2-2025 के पत्र के क्रम में विधानसभा कालपी से मुदरालालपुर होते हुए सूर्य मंदिर तक सड़क निर्माण करने को लेकर सूचना दी गई थी। जिस पर विभागीय मंत्री ने परीक्षण कराकर सड़क निर्माण करने का संभव भरोसा दिया था। उक्त मार्ग में कालपी से मदरालालपुर के किमी. एक से 14 (600) में से करीब 2 किमी. लंबाई में आरक्षित वन क्षेत्र है। कार्य की मंजूरी आरक्षित वन भूमि के हस्तांतरण ग्राम सभा से किए जाने के निर्णय पर तैयार है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप की गई। दोनों विभाग अपेक्षित हस्तांतरण ग्राम सभा से निर्णय किए जाने के निर्णय पर तैयार हैं। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि पौराणिक एवं धर्मस्थलों के विकास तथा उससे जुड़ी सड़कों के निर्माण के लिए सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने बताया कि वन आरक्षित भूमि के मामले का जल्द समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो सके।