ठेकेदार ने खोद कर छोड़ दी सड़क, महीने भर से इलाकाई लोग परेशान

कोंच/जालौन। पालिका में निर्माण कार्यों की हालत खस्ता है, गलियों का निर्माण ठेकेदारों की मन मर्जी पर टिका है जिससे नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ठेकेदारों को न तो जनता की तकलीफों की चिंता है और न ही अधिकारियों के कोप भाजन होने का कोई डर। कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर में खुदी पड़ी एक सड़क से लोग खासे परेशान हैं। मोहल्ले वासियों ने बताया, नए निर्माण के लिए लगभग एक माह पहले ठेकेदार ने सीसी सड़क खोदी थी। लेकिन अभी तक सड़क पर कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है।
गौरतलब है कि मोहल्ला गांधी नगर के पंचमुखी महादेव मंदिर के पास नगर पालिका गलियों में निर्माण कार्य करा रही है। करीब एक माह पहले ठेकेदार के द्वार गली की सीसी को खोद दिया गया था लेकिन खोदने के बाद ठेकेदार शायद काम करना भूल गया तभी तो उसने महीना भर बीत जाने के बाद भी वहां पर निर्माण कार्य शुरू ही नहीं कराया है। अब वह खुदी पड़ी सड़क मोहल्ले वासियों के लिए मुसीबत बन गई है। मलवा और गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है, बच्चे वहां पर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। वहां के निवासी महेश, प्रभु बाबू, अंशु, विशाल आदि ने बताया कि कई बार जिम्मेदारों को समस्या के बाबत जानकारी दी गई लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है। मोहल्ले वासियों ने कहा अगर सड़क निर्माण जल्दी शुरू नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी।