राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई नदीगांव का निर्वाचन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी संपन्न

कनासी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक नदीगांव कार्यकारिणी का निर्वाचन बुधवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीआरसी कनासी पर संपन्न हुआ।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में आए चंद्रपाल एवं छुन्ना प्रसाद के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए विनय मिश्रा कनासी, महामंत्री पद के लिए रामराजा सिंह जादौन, कार्यकारी अध्यक्ष के लिए दशरथ सिंह पाल, संगठन मंत्री के लिए हरिसिंह निरंजन एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्वेश नायक ने नामांकन किया। तय समय तक उपस्थित किसी अन्य शिक्षक के द्वारा नामांकन न होने की स्थिति में सभागार में उपस्थित लगभग सैकड़ा शिक्षकों की सर्वसम्मति से सभी पदों पर नामांकन करने वाले पदाधिकारियों को निर्विरोध रूप से चुन लिया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी के अन्य 10 पदों पर रामप्रकाश सोनी, ज्योति श्रीवास्तव, केशव द्विवेदी, प्रताप सिंह दोहरे, सौरभ सोनी, अनुपम श्रीवास्तव, अनुराग गोस्वामी, आसिफ हुसैन, मलखान सिंह एवं अंकित दुबे का मनोनयन सबकी सहमति से हुआ। तत्पश्चात गुरुवंदन कार्यक्रम एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले से प्रदीप सिंह चौहान जिलाध्यक्ष, इलियास मंसूरी जिला महामंत्री, राजदेवर अध्यक्ष संघर्ष समिति, संतोष विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष डकोर, सरला कुशवाहा एवं राजेंद्र यादव दाऊ उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक हर्षवर्धन गोस्वामी, सुधीर बाबू पटैरया, सुशील कुमार पटैरया, शिशुपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह की अग्रणी भूमिका के लिए नवनिर्वाचित इकाई द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया। इसके साथ ही ब्लॉक नदीगांव से संरक्षक एवं जिला ऑडिटर अखिलेश खरे, संजय सिंघाल, इंद्रपाल सिंह गुर्जर, राजीव शुक्ला, वेद प्रकाश निरंजन, पुष्पम निरंजन, राम अनुग्रह सिंह गुर्जर, साकेत शांडिल्य, अभिषेक नायक, कुलदीप विश्वकर्मा, पंकज तिवारी, भरत समाधिया, शक्ति द्विवेदी, सुभाष सोनी, नेहा त्रिपाठी, अंशिका तोशामी, चंद्रमणि सोनी, अमितेंद्रा राव, प्रीति पटेल, दीक्षा, हेमा, ज्योति, रानो पटेल सहित ढाई से तीन सैकड़ा अध्यापक उपस्थित रहे।