उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अखिल भारतीय डोहर/दोहरे समाज महासंघ का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन 25 को लखनऊ में

उरई (जालौन) अखिल भारतीय दोहरे (डोहर) समाज महासंघ एकता और हमारी संगठन शक्ति ही हमें सामाजिक कुरीतियों से लडने और उनका विरोध कर उन्हें परास्त करने की ताकत प्रदान करती है, आज हमारा समाज देश के अलग-अलग क्षेत्रों में निवास कर रहा है। हमारी एक दूसरे के बारे में जानकारी और सहयोग ही हमें सामाजिक रूप में मजबूती प्रदान करेगा और किसी मजबूत जंजीर की हर एक कड़ी मजबूत होना चाहिए तभी पूरी जंजीर मजबूत होंगी आज दोहरे समाज इसी मजबूत होती जंजीर में एक कड़ी के रूप में सुसंगठित होकर अपना योगदान देना चाहता है यह बात अखिल भारतीय डोहर/दोहरे समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहर सिंह चौधरी ने उरई स्थित भगौरा के बौद्ध विहार में समाज के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा है।

उन्होने कहा कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है इस सम्मेलन में आप अपने परिवार सहित आईये और समाज को मजबूत करें, समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमाकांत दोहरे ने कहा कि इस सम्मेलन का मूल उद्देश्य धर्म एवं राजनीति के विवादों से दूर होते हुए सामाजिक रूप से पहले डोहर/दोहरे परिवार को एकजुट करना है तथा महामानव बोधिसत्व बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर अन्य समाज के लोगों को साथ मिलकर आज की विषम परिस्थितियों में समाज को मजबूती प्रदान करना है बैठक में रामसिंह आजाद प्रदेश अध्यक्ष, कमल सिंह दोहरे बसपा पूर्व कोर्डिनेटर, जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, धीरज पहारिया, महेन्द्र सिंह दोहरे, तहसीलदार भन्ते, संतोष कुमार भास्कर, भूपेंद्र कुमार दोहरे, मायाराम भास्कर, कमल दोहरे अध्यापक, अरविन्द सिंह एडवोकेट, मुनेश कुमार, मनीष चौधरी, रविन्द्र गौतम, राहुल गौतम अलाईपुरा आदि लोगों ने चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन व एकता सम्मेलन दिनांक 25/12/2022 को समय प्रातः 11 बजें कार्यक्रम स्थल सुरभि मैरिज लान धेला पुलिस चौकी आई आई एम रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश में समाज को संदेश दिया कि आप सभी लोग उपस्थित हो, बैठक में एक सैकड़ा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button