विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल हर हिंदू के घर पहुंच कर हितचिंतक बनाएंगे
ताकत झोंकी हिंदूवादी संगठनों ने, 6 से 20 नवंबर तक चलेगा अभियान

कोंच/जालौन। 6 नवंबर सोमवार से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल नगर में हितचिंतक अभियान चलाएंगे। इस अभियान को सफल बनाने में इन हिंदूवादी संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 6 से 20 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में हर हिंदू के घर तक पहुंचकर हितचिंतक बनाने की योजना को मूर्त रूप देने पर विचार किया गया। सर्राफा बाजार उद्घाटन सत्र में हितचिंतक अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान काफी संख्या में नये सदस्यों को संगठन से जोड़ा गया। अभियान का शुभारंभ संगठन के पदाधिकारियों ने भारत माता और प्रभु श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की। पदाधिकारियों ने नये सदस्यों को संगठन के बारे में बताया। इस दौरान विभाग सह कार्यवाह धर्मेंद्र, जिला संघचालक रामकृष्ण, सह जिला संघचालक शिवराम, जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी, जिला सहमंत्री श्यामजी शर्मा, आशीष, सागर शास्त्री, नगर कार्यवाह पवन झा, जिला उपाध्यक्ष विहिप साकेत शांडिल्य, बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, विहिप नगर अध्यक्ष शिशर प्रताप, ऋषभ, ग्रामीण अध्यक्ष अवधेश पटेल, रवींद्र, अभिनव गहलौत, विधान सभा विस्तारक अक्षय, नगर मंत्री विहिप संतोष तिवारी, सुमित अग्रवाल, टिंकू साहू, महेंद्र चंदेरिया, राजा टेंनगुरिया, मानवेंद्र पटैरिया, आशीष पटसरिया, सचिन सोनी, शिवराम चौरसिया, दौलत यादव, शिवम यज्ञिक आदि मौजूद रहे।