जो कल तक करता था मजदूरी, आज अपनी कड़ी मेहनत से बन गया एक्साइस इंस्पेक्टर

कोंच/जालौन। संसाधनों के अभाव एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एकाग्रचित्त होकर पूर्ण मनोयोग से की गई कड़ी मेहनत निश्चित रूप से सफलता के द्वार खोलती है, यह चरितार्थ कर दिखाया है नगर के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी रवि कुमार कश्यप ने। कल तक जो रवि मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता था आज वह एक्साइज इंस्पेक्टर बनकर नगर और परिवार का नाम रोशन कर रहा है।
मोहल्ला भगत सिंह नगर में बड़ी माता मंदिर के समीप रहने वाले राकेश कश्यप का पुत्र रवि कुमार कश्यप घर में व्याप्त आर्थिक संकट के बीच मजदूरी कर सीजीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज विभाग भारत सरकार में इंस्पेक्टर बनकर अपने माता पिता व गुरुजनों का मान तो बढ़ाया ही है बल्कि समूचे नगर को गौरवान्वित किया। रवि कुमार की इस सफलता पर नगरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर सुभाशीष देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रवि को बधाई देने और मुंह मीठा कराने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।
रवि कुमार ने हाईस्कूल सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज व इंटरमीडिएट अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की है, जबकि स्नातक की पढ़ाई सूरज ज्ञान महाविद्यालय से पूरी की है। वहीं वर्ष 2018 में एमआइएस के पद पर कैंटीन भंडार विभाग रक्षा मंत्रालय में उनकी पहली नियुक्ति मुंबई में हुई थी जिसके बाद 2021 डाक विभाग में पोस्टल सहायक के पद पर दूसरी नियुक्ति तमिलनाडु में हुई थी लेकिन दूरी की वजह से उन्होंने इस नौकरी को त्याग दिया था और अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। अंततः अप्रैल माह में रवि कुमार का चयन एक्साइज़ इंस्पेक्टर के पद पर हो गया, 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम (रोजगार मेला) में रवि कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।