उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी को मिल रहा भारी समर्थन

माधौगढ़ (जालौन) माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ रहे मूलशरण कुशवाहा ने दावा किया है कि जन अधिकार गठबंधन विधानसभा में अपना खाता खोल कर दिखायेगी।
बताते चले कि जनाधिकार पार्टी के प्रत्याशी मूलशरण कुशवाहा माधौगढ़ विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके है इसके अलावा जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी मूलशरण कुशवाहा बसपा जिलाध्यक्ष भी रहे है और माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता से जुड़ाव भी रहा है। यहीं कारण है जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मूलशरण कुशवाहा की अपने समाज में मजबूत पकड़ मानी जाती है इसके साथ ही अन्य जातियों के मतदाताओं में भी मजबूत पकड़ मानी जा रही है। जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी मूलशरण कुशवाहा के मैदान में आने से बसपा प्रत्याशी को नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मूलशरण कुशवाहा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा 219 में सभी को मौका मिला है जिसमें युवाओं को बेरोजगारी तो जनता को महंगाई की मार खानी पड़ी यदि जनता हमें एक मौका देती है तो नयी उमंग के साथ क्षेत्रीय विकास को अधिक महत्व दिया जायेगा इतना ही अपराध का खात्मा युवाओं को रोजगार व महंगाई को कम करने में हमारी सरकार प्रयासरत रहेगी उन्होंने बसपा पर भी तंज कसते हुए कहा क बसपा की प्रत्याशी शीलत कुशवाहा भले ही अपने समर्थकों के साथ मैदान में डटी है लेकिन कुशवाहा समाज अब जागरूक हो चुका है वह अपनी पार्टी संगठन के हित में व बाबूराम कुशवाहा के साथ खड़ा है व एक बार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के पद पर आसीन करना चाहता यह तभी संभव है कि राजनीति की इस बड़ी लड़ाई में जब कुशवाहा के साथ अन्य समाज भी साथ देने का काम करें इस अवसर पर राका माई, जियाउद्दीन, इमरान रजा, आमिर रजा, चौधरी वाहिद कुरैशी, वसीम खांन, महाराज सिंह कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, ददवाल कुशवाहा, अरसद अहमद आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button