सपा जिलाध्यक्ष ने कोंच-माधौगढ़ प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का फीता काट कर किया उद्घाटन

माधौगढ़ (जालौन) समाजवादी पार्टी के माधौगढ़ विधानसभा प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह अमखेड़ा के चुनाव कार्यालय माधौगढ़ का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान जिला अध्यक्ष नवाब सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के संकल्प पत्र लेकर गांव गली में जायें और लोगों को बताएं कि सपा सरकार बनने पर किसानों को बिजली, पानी, खाद बीज मुफ्त मिलेगा। तीन सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। पुरानी पेंशन बहाली होगी। महिलाओं, वृद्ध, विधवाओं को अठारह हजार पेंशन मिलेगी। अन्ना जानवरों से मुक्ति मिलेगी आदि योजनाओं के बारे में बताकर सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने में मदद करें। विधानसभा प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह अमखेड़ा ने उपस्थित सभी नेताओं, पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और समर्थकों से हाथ जोड़कर चुनाव जिताने का अनुरोध करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर विधायक बनाया तो खून पसीना बहा कर जनता की सेवा में 24 घंटे सेवा में तत्पर रहूंगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस इस उद्घाटन के मौके पर सपा के दिग्गज नेता राजा केशवेंद्र सिंह जूदेव, जिला प्रभारी विधानसभा चुनाव अशोक राठौर, सुदामा दीक्षित, प्रबल प्रताप सिंह राजावत, दीपराज गुर्जर, गुलाब सिंह जाटव, पूर्व विधायक व लोकदल के राष्ट्रीय नेता संतराम कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, प्रसपा जिला अध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा, सहित छोटे मुखिया, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश यूथ फ्रंट जिला संयोजक विवेक यादव, माजिद खां विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर, विक्रम सिंह यादव, अनुज यादव डकोर, जितेंद्र फौजी, नगर अध्यक्ष कोंच छोटू टाईगर, नगर अध्यक्ष नाथूराम कुशवाहा, हेमंत प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, ब्लाक प्रभारी रामपुरा तेज सिंह धूता, विधानसभा चुनाव प्रभारी परमात्मा शरण त्रिपाठी फौजी, महिला सपा नेत्री कुसुम सक्सेना व रशिम पाल, पूर्व चेयरमैन राजू सेंगर ऊमरी, राजू चमरसेना, गीतेश महाराज चिंपू निरंजन मुन्नी लाल प्रजापति, अजय गौतम योगा, इशरार, मुईददीन, कमलेश राठौर, जगदीश पाल, सूर्य नारायण सेंगर, दम्मू दीक्षित प्रधान, गंधर्व सिंह, पतलेश राजपूत, प्रदुम्न यादव, जितेंद्र सिंह यादव, सौरभ खांगर, रिंकू दुवे कुरेपुरा, अनिरुद्ध सेंगर, बृजेश दोहरे, बब्लू यादव सिलुआ, कमर आलम, राकेश विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, चंद्र शेखर तिगुनायक, अभिषेक तिगुनायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रही।