उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने पौधे रोपकर वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ

कोंच (पीडी रिछारिया) माधौगढ़-कोंच क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र निरंजन ने मंगलवार को बेतवा नहर प्रखंड द्वितीय द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय नहर निरीक्षण भवन परिसर में अमरूद, अनार सहित अन्य फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर बृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि सभी लोगों को अपने घरों व आसपास खाली पड़ी भूमि पर फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल करनी होगी तभी पर्यावरण को ठीक रखा जा सकता है।पेड़ पौधों की कमी से दैवीय आपदाएं भी देखने को मिल रहीं हैं। इससे पूर्व विभागीय कर्मियों ने विधायक का स्वागत किया। इस दौरान सहायक अभियंता अभिमन्यु यादव, अवर अभियंता अरविंद कुमार, संदीप कुमार, चंद्रप्रकाश, ठेकेदार वीरेंद्र अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, सुनील शर्मा, सुनील लोहिया, अमित गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रभंजन गर्ग, ओपी राजपूत, आशुतोष मिश्रा, आशुतोष रावत, मनीष नगरिया, भानु पटेल, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button