नेत्र शिविर में निःशुल्क बांटे गए चश्मे

कोंच (पीडी रिछारिया) कस्बे के विमल नेत्र परीक्षण केंद्र पर रविवार को एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ नेत्र परीक्षक डॉ. कुलदीप ने करीब 300 रोगियों के नेत्रों की जांच की जिनमें से 250 रोगियों को निःशुल्क रूप से चश्मे और दवाईयां बांटी गईं।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वरिष्ठ सपा नेता अमरचंद्र माहेश्वरी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के संरक्षक सरनाम सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने नेत्र रोगियों को चश्मे वितरित करते हुए कहा कि गरीब, असहाय, निराश्रित,बेसहारा लोगों की किसी भी माध्यम से सेवा करना निश्चित रूप से पुण्य का कार्य है और सच्ची समाज सेवा है। यादव ने कहा कि विमल नेत्र परीक्षण केंद्र द्वारा समय समय पर नेत्र रोगियों हेतु शिविर आयोजित किए जाने से क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत मिली है। शिविर की व्यवस्था में अमन कुमार आदि लगे रहे।