अब सामी के किसानों को ट्यूबवेल चलाने के लिए नहीं होगी बिजली की दिक्कत

कोंच (पीडी रिछारिया) विद्युत विभाग ने हाल ही में एक अच्छा काम करके विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई है। अभी तक एक ही मशीन से जुड़े सामी और दोहर फीडर को अलग अलग मशीनों से जोड़ दिए जाने के बाद अब सामी के किसानों को ट्यूबवेल चलाने के लिए बिजली की समस्या नहीं रहेगी, इसके साथ ही दोहर फीडर से जुड़े लोगों को भी उम्दा लाइट मिल सकेगी।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार के निर्देश पर उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य और अवर अभियंता रामू गुप्ता की देखरेख में आराजी लेन स्थित कोंच द्वितीय बिजली घर पर स्थापित सामी फीडर और दोहर फीडर की मशीन जो पहले एक ही मशीन से थे, को अलग अलग मशीन से जोड़ दिया गया है जिससे भविष्य में होने वाली परेशानी को दूर करने में मदद मिलेगी। शनिवार देर शाम तक सारा काम निपटा कर विद्युत आपूर्ति सूचार रूप से चालू कर दी गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बिजली समस्या को लेकर ग्राम सामी के सैकड़ों किसानों ने तहसील मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन किया था और बिजली आपूर्ति पटरी पर लाने की मांग की थी। किसानों की इस समस्या को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए इसका स्थाई समाधान करने का फैसला लिया और सामी तथा दोहर फीडर जो पहले एक ही मशीन से जुड़े थे, को अलग अलग मशीनों से जोड़ कर सप्लाई बहाल कर दी गई।