गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर समिति सदस्यों के साथ कोतवाल ने की बैठक

कोंच (पीडी रिछारिया) प्रशासन ने गणेश महोत्सव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर रविवार को नगर के सभी गणेश पंडालों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनसे अपेक्षा जताई कि पर्व शांति और सद्भाव के साथ मनाएं और किसी भी विषम परिस्थिति में प्रशासन को सूचित करें।
दो दिन बाद शुरू हो रहे गणेश महोत्सव को लेकर एक ओर जहां गणेश पंडालों में तैयारियां जोरों पर हैं और श्रीगणेश प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना हेतु पंडालों को संजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है। रविवार को कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने गणेश पंडाल प्रमुखों सहित आयोजन समिति सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित लोगों के बीच प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पंडालों के आसपास कोई छोटे से छोटा विवाद भी न होने दें, अगर विवाद की स्थिति बनती भी है तो उसी समय पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी के प्रति गलत बयानबाजी न करें और शांति व सौहार्द कायम कर मिलजुल कर पर्व मनाएं ताकि त्योहारों की शुचिता बनी रहे। बैठक में उपस्थित लोगों ने गणेश पंडालों के आसपास साफ सफाई व पुलिस सुरक्षा की बात रखी और प्रशासन का हर स्तर पर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बैठक में एसएसआई आनंद कुमार, सुशील दूरवार, हरिश्चंद्र तिवारी, सुधीर सोनी, जीतू यादव, गजेंद्र यादव, सौरभ पुरवार, कल्पेश कुशवाहा, निखिल कुशवाहा, अनिकेत, मुकेश, मोहित, आदर्श पटेल, रजनीश याज्ञिक, मोनू झा, नीरज सोनी आदि उपस्थित रहे।