वही व्यापारी आगे बढ़ेगा जो सीखेगा : संजय गुप्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले रविवार को फैजाबाद रोड पर व्यापारी अपना व्यापार कैसे बढ़ाए। व्यापार को बढ़ावा देने व व्यापार को आधुनिक बनाने के लिए नए तरीके सीखने के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला मे विश्व प्रसिद्ध व्याख्याता, माइंडसेट गुरु, कॉरपोरेट ट्रेनर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नामित मुंबई से आए हुए प्रो. दिनेश गुप्ता आनंद श्री ने व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया व व्यापार के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी व उनमें नई ऊर्जा का संचार किया ताकि व्यापारी कोरोना काल से आई हुई नकारात्मकता से निकलकर सकारात्मक रूप से अपना व्यापार बढ़ा सकें।
प्रो.दिनेश गुप्ता ने सबसे पहले कहा नॉलेज पावर है लेकिन नॉलेज के इंप्लीमेंट से ही तरक्की हो सकती है लोगों को मालूम सब होता है लेकिन उसका इंप्लीमेंट नहीं करते उन्होंने व्यापारियों को प्रशिक्षित करते हुए कुछ टिप्स दिए जिसमें प्रमुख रुप से कहा सबसे पहले अपने आसपास के इलाकों में अपना व्यापार फैलाएं उसके बाद ही अन्य इलाको में व्यापार का विस्तार करें। कहा दूध फटने का अफसोस वह लोग मनाते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता। उन्होंने कहा कि फटे हुए दूध से पनीर बनाने की कला सभी व्यापारियों को सीखनी होगी केवल किसी को कोसने से काम नहीं चलेगा अर्थात नकारात्मकता में सकारात्मकता खोजनी पड़ेगी। उन्होंने ने कहा कि व्यापारियों को निरंतर सीखने की आदत डालनी चाहिए वही व्यापारी आगे बढ़ेगा जो सीखेगा। कॉरपोरेट ट्रेनर प्रो. दिनेश गुप्ता ने कार्यशाला में व्यापारियों में ऊर्जा भरते हुए ट्रेनिंग दी और कहा जीतने वाले कुछ अलग नहीं करते बस अलग ढंग से काम करते है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बहुत से लोग टूट गए और बहुत से लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया अत: हमें रिकॉर्ड तोड़ने वाला बनना होगा। कार्यशाला में नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, उपाध्यक्ष मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आरिफ, सनी, अमित अवस्थी , अमित अग्रवाल सहित अनेक बाजार के पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने व्यापार को बढ़ाने की ट्रेनिंग ली।