उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे मोहल्ले के नाराज बाशिंदों ने कहा, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

नगर पालिका प्रशासन के कानों तक पहुंची गूंज, फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था में खुदवाई नाली

कोंच (पीडी रिछारिया) नगरपालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार वाले इलाकों में से एक जवाहर नगर के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से हो रहीं परेशानी को लेकर प्रदर्शन किया और आसन्न निकाय चुनाव में वोट नहीं डालने का ऐलान कर दिया। नारेबाजी करते हुए कहा, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं।’

राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा किए गए वायदे धरातल पर नहीं उतरने से नारकीय जीवन जी रहे इलाकाई लोगों ने अपनी मांगों को लेकर वोट नहीं देने का ऐलान कर दिया है। इस इलाके को भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन इलाके में सीसी, खड़ंजा और नालियों जैसी मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से लोग खासे नाराज हैं और ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाकर उन्होंने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस संबंध में प्रशासन को भी जानकारी दे दी गई है। दरअसल ये पूरा मामला जवाहर नगर वार्ड नंबर 15 का है जहां पर अब तक सड़क न बनने से लोगों में नाराजगी नजर आई और जब उनके सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और उसके जो विधायक व मंत्री विकास के बड़े बड़े दावे करते हैं उन्हें इस जगह पर आकर देखना चाहिए कि लोगों को किस तरीके की सुविधाएं मिल रहीं हैं।

वहीं, स्थानीय निवासियों से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी पूरी जवानी गुजर गई लेकिन सड़क नहीं बनी जिसके चलते बरसात में यहां गंदगी और कीचड़ में जीना दुश्वार हो जाता है। आशीष श्रीवास्तव, मानवेंद्र राठौर, मंगलसिंह, ओमनारायण, श्रीराम याज्ञिक, पवन पाल, अनुज कुशवाहा, महेंद्र सिंह कुशवाहा, रामजी प्रजापति, कृष्णा जाटव, माता प्रसाद पाल, डॉ. ठाकुर दास, राजा सिंह कुशवाहा, रवि रायकवार आदि का कहना है, बच्चे बूढ़े और महिलाएं नारकीय स्थिति जीवन जीने को मजबूर है। स्कूल जाने वाले नौनिहालों को भी कीचड़ और गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। आश्वासन तो बहुत मिले लेकिन हुआ कुछ नहीं और मामला ठंडे बस्ते में है। कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है इसलिए इस बार उन लोगों ने मतदान बाहिष्कार का मन बना लिया है। ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का फार्मूला अपना कर पूरा इलाका निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेगा। बहरहाल, लोगों की बुलंद आवाज की गूंज पालिका के कानों तक पहुंची है और ईओ पवन किशोर मौर्य ने खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था में नाली खुदवाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.