लोकतंत्र के इस त्यौहार में युवाओं की भी अहम भूमिका होती है : चित्रांशू सिंह
उरई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा दयानंद वैदिक महाविद्यालय एवं गांधी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाताओं से इस महापर्व पर सभी से अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रान्त सहमंत्री चित्रांशू ने इस अवसर पर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए आग्रह किया कि इस महापर्व को उत्साह एवं त्यौहार के रूप में मनाना चाहिए एवं हर्ष और उल्लास के साथ इस मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करके जिले एवं प्रदेश का नाम भी रोशन करने चाहिए। इसके अलावा जिला सह संयोजक शशांक चंदेल ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों से मतदान करने के लिए कहा साथ ही अपने परिजन सहित अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करवाने के लिए कहा। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के अभय दुबे, अंकित मिश्रा, दीपक उपाध्याय, नितिन तिवारी, अमन बुधौलिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।