ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग की कार्यवाही के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दी जानकारी
उरई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने समस्त निर्वाचन अभ्यर्थी, 45-जालौन-गरौठा-भोगनीपुर (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के क्रम में ईवीएम वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग की कार्यवाही की सूचना के सम्बन्ध में बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में प्रयोगार्थ ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग का कार्य दिनांक 10 मई, 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से विशिष्ट नवीन मंडी स्थल, कालपी रोड, उरई में बीईएल के इंजीनियर्स द्वारा प्रारम्भ किया जाएगा। अतः उपरोक्त के परिपेक्ष्य में अवगत कराना है कि ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान आप स्वयं / निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहने का कष्ट करें। साथ में यह भी अवगत कराना है कि आप या निर्वाचन अभिकर्ता के स्थान पर अन्य कोई प्रतिनिधि भेजना चाहते है, तो उसका पूर्ण विवरण आधार कार्ड व 2 फोटो सहित जिला निर्वाचन कार्यालय, जालौन को उपलब्ध कराएं ताकि ससमय उनके पास निर्गत किए जा सकें।