कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा किसानों को दिए गए उन्नत बीज की किट
कोंच। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा ब्लॉक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों को उन्नत बीज की किटों का निःशुल्क वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन ने किटों का वितरण करते हुए किसानों से कहा, खेतों में अच्छा व उन्नत बीज डालोगे तो फसल भी अच्छी होगी और ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। सरकार ने जो बीज दिया है वह भी बहुत अच्छी वैराइटी का है, इसका प्रयोग खेतों में बोने के लिए ही करें।
कोंच खंड विकास कार्यालय सभागार में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने ब्लॉक क्षेत्र के करीब तीन दर्जन किसानों को खरीफ की दलहन, तिलहन फसलों के तहत मूंग, तिल, उड़द सहित प्याज के निःशुल्क बीज की किटों का वितरण किया। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर स्तर पर मदद कर रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी कहा कि एक भी किसान बीज प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना चाहिए ताकि सभी किसानों को लाभ मिल सके। इस दौरान प्रति किसान 2 किलो तिल, 4 किलो मूंग और 4 किलो उड़द बीज की किट बांटी गई। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित, राजकीय बीज गोदाम प्रभारी गोविंद नारायण, बीटीएम रामजीवन मिश्रा, एसएमएस नीरज अग्रवाल, एडीओ देवेंद्र निरंजन, हरीश निरंजन, भाजपा नेता सुनील शर्मा, विकास पटेल धनौरा, सोनू पटेल, ऋतिक खरे आदि मौजूद रहे।