महिला शिक्षकों से अभद्रता एवं मारपीट के मामले में एबीवीपी छात्र संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
उरई। दिन शनिवार 6 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा उरई के पिया निरंजनपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य महेश गुप्ता द्वारा लगातार महिला शिक्षकों से अभद्रता एवं मारपीट के मामले में आज विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीएसए कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की गई और मांग पत्र एबीएसए को दिया गया।
इस मौके पर प्रांत सहमंत्री चित्रांशू सिंह ने कहा कि हमने दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही के अनुरोध किया गया है अगर कार्यवाही नहीं होती है तो हम सभी बड़ी संख्या में आंदोलन करेंगे। विभाग संयोजक अभय दुबे ने कहा कि सरकार महिला अधिकार के सुरक्षा की गारंटी देती है और महिलाओं की अस्मिता से हमला किसी भी दिशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर मौजूद विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शशांक चंदेल ने मांग करते हुए कहा कि उक्त प्रधानाचार्य पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिये जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मांग मानकर विद्यार्थी परिषद को लिखित रूप से आश्वस्त करते हुए शाम तक कार्यवाही करने को कहा है। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के आयुष मिश्रा, सूर्यांश राजावत, ओम ठाकुर, नितिन तिवारी, अनुज, अंश, राम ठाकुर, वासु, अभय, मानवेन्द्र, हरिहर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।