जिलाधिकारी ने बीआरसी मड़ोरा में आयोजित मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का किया निरीक्षण
कैंप में पंजीकृत 49 बच्चों में से 42 दिव्यांग बच्चो को जारी किया गया प्रमाण पत्र
उरई। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विकास खण्ड डकोर के समस्त विद्यालयों मे नामांकित दिव्यांग बच्चों का मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन बीआरसी डकोर स्थान मड़ोरा में किया गया। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने किया गया। निरीक्षण के दौरान कैंप में पंजीकृत 49 बच्चों में से 42 दिव्यांग बच्चो का प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसमे 32 मानसिक मंद, 04 श्रवण बाधित, 05 अस्थि दिव्यांग एवं 01 दृष्टि बाधित बच्चें का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया।
जिलाधिकारी ने बच्चों से रूबरू होते हुए प्रसन्नता व्यक्त की तथा अभिभावको को आश्वस्त किया जनपद के समस्त दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता के आधार पर प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। इसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। डॉक्टर्स की टीम से वार्ता की और कहा कि आप सभी इन सभी बच्चो की जांच कर उनके प्रमाण पत्र जारी करें तथा बेसिक शिक्षा विभाग एवं इससे सम्बन्धित कर्मचारियों समन्वय स्थापित रखते हुए नियमित कैम्प लगाकर निष्ठा से कार्य करें। इस दौरान मेडिकल टीम में डॉ० मधुसूदन, डॉ० रतिभान सिंह, डॉ० मनोज राजपूत, डॉ० धीरेन्द्र कुमार, अर्चना विश्वास द्वारा जांच कर दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। उक्त कैम्प का संचालन प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिव दीन चौधरी ने किया इस दौरान स्पेशल एजुकेटर्स मनीष कुमार, जगत पाल, ब्रह्मानंद, नीरज पांचाल तथा कपूरी देवी द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।