आसपा एवं भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाई मान्यवर कांशीराम की जयंती
उरई। सोमवार 15 मार्च को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं भीम आर्मी के तत्वाधान में मान्यवर कांशीराम की जयंती एवं आजाद समाज पार्टी का प्रथम स्थापना दिवस जानकी पैलेस जिला मुख्यालय उरई में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बहिन जय श्री मंडल प्रभारी झांसी आसपा महिला विंग एवं अरविंद भौतिक मंडल प्रभारी झांसी आसपा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुना प्रसाद बौद्ध ने की।
उक्त कार्यक्रम में अरविंद भौतिक व आसपा जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप ने बताया कहा कि कांग्रेसी नेता मान्यवर साहब को विदेशों के एजेंट कहते थे और मान्यवर साहब ने बाबा साहब के जाने बाद ऐसा कोई लीडर या समाजसेवी नहीं था जो बहुजन समाज के लिए इतना कर सकता था जो मान्यवर साहब ने करके दिखाया है यह सभी मान्यवर कांशीराम की देन है। अगर समाज को गुलामियों से बचाना है तो हमें अपने श्रेष्ठों के पद चिन्हों एवं बताये गए रास्तों पर चलना होगा वरना एक बार फिर गुलाम बनने को तैयार हो जाओं हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि हमें संगठित होना होगा और अपने अधिकारों की लड़ाई भी लड़नी होगी तभी हम आगे हो पायेंगे। इस अवसर पर उपस्थित अखंड प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष आसपा एवं महिला विंग जिलाध्यक्ष शशि अंबेडकर आसपा एवं भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमलेश सागर, पूर्व जिला प्रभारी रविकांत भीम आर्मी, जिला प्रभारी प्रीतम भास्कर, विपिन प्रताप, शिवम चौधरी, अजय जाटव, सोनू गोयल, अमित सदुपुरा, विजय वर्मा, निहाल सिंह, नफीस भाई, गिरीश कुशवाहा, पुनीत राज, प्रदुम राज, किशुन लाल आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।