बच्चे अपने घरों में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए करें प्रेरित – अजय इटौरिया
मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए किया गया जागरूक
उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला स्वीप अधिकारी राज कुमार पंडित (डीआईओएस) द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में शत प्रतिशत मतदान के लिये स्कूल के बच्चों ने मानव चैन बनाकर दिया संदेश सभी बच्चों ने 20 मई 2024 दिन सोमवार को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अजय इटौरिया ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई की अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने घर के आस-पास के 5 परिवारों को 20 मई 2024 दिन सोमवार को सुबह से ही घर-घर जाकर शत प्रतिशत मतदान करवाने की अपील की। जिसे बच्चों ने सहर्ष स्वीकार किया। प्रबंधक इंजीनियर अजय इटौरिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बच्चों को अपने घर के पाँच घरों में मतदान के लिए बुलउआ देकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की इसके लिए बच्चों की टोलियां बनाई गई ये टोली मतदान के पूर्व बुलउआ देगी और मतदान वाले दिन 20 मई 2024 को घर घर जाकर मतदान डालने का आग्रह करेगी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया ने कहा राष्ट्रहित में मतदान के महापर्व पर ‘पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे ने कहा कि हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और मतदान कराने में अपनी सहभागिता करे और अपने घर के बच्चों को एक दिन की छुट्टी लेकर अवश्य बुलाए और मतदान करवाए। उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी सीनियर टीचर गोविंद सिंह, पुरुषोत्तम, सनी, दिग्विजय, देवेश, केके चतुर्वेदी, मनीष, अभय, दीक्षा, नीरज त्रिपाठी, वरुण, नीतू सिंह, वंदना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।