समस्त राशन कार्ड धारक अपना व अपने सदस्यों की ई केवाईसी अवश्य करा लें : जिला पूर्ति अधिकारी
उरई। जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि है कि जनपद की उचित दर दुकानों में खाद्यान्न वितरण के समय ई-पॉस मशीन के माध्यम से जनपद में प्रचलित समस्त अन्त्योदय या पात्र गृहस्थी राशनकार्डों में सम्मिलित समस्त सदस्यों की ई केवाईसी कराया जाना है।
इस सम्बन्ध में खाद्यायुक्त द्वारा दिनांक 6 जून 2024 को जूम मीटिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में उक्त कार्य को तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन में समस्त कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 8 जून से 25 जून 2024 के मध्य खाद्यान्न का वितरण कराया जाना है अतः समस्त कार्डधारक अपने राशन कार्ड में सम्मिलित समस्त सदस्यों की ई केवाईसी कराये जाने हेतु निम्नवत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जैसे ई-पॉस मशीन अपडेट होते ही मशीन में पृथक से ई केवाईसी का विकल्प उपलब्ध हो जायेगा, मशीन अपडेट होते ही ई पॉस मशीन से वितरण हो या न हो ई केवाईसी होता रहेगा, ई केवाईसी की प्रक्रिया में मुखिया द्वारा अन्य सदस्यों के मुखिया के साथ सम्बन्ध एवं मोबाईल नं0 परिवर्तित करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरान्त ही राशन कार्ड में दर्ज मुखिया की ई केवाईसी पूर्ण होगी, उचित दर विक्रेता यह सुनिश्चित करेगा कि वितरण के समय कार्ड धारक के सभी सदस्य दुकान पर उपस्थित हों ताकि सभी सदस्यों की ई केवाईसी एक साथ हो सके, कार्ड धारकों के ऐसे सदस्य जो वर्तमान में गांव में नहीं रह रहे हैं एवं किसी अन्य स्थान पर रह रहे है ऐसे सभी सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में किसी भी उचित दर की दुकान से अपनी ई केवाईसी करा सकते है। उक्त के दृष्टिगत समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रचलित समस्त राशनकार्डों में सम्मिलित समस्त सदस्यों के ई-पॉस मशीन से उचित दर विक्रेता के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य माह के अन्त तक शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।