उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब इकाई कोंच की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

बैठकों में लगातार गैरहाजिर रहने वाले सदस्यों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

कोंच। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब इकाई कोंच के मीडिया कर्मी रचनात्मक कार्यों में भी अपनी सहभागिता बढ़ाएंगे। शुक्रवार को संपन्न हुई मासिक बैठक में पत्रकारों ने फैसला लिया है कि कोंच-एट-सरसोकी शटल ट्रेन के अप और डाउन टाइम शेड्यूल में बदलाव कराने को लेकर रेल विभाग को चिट्ठी लिखी जाएगी ताकि एट और उरई में रुकने वाली सभी लंबी दूरी की गाड़ियों का मिलान हो सके।

संगठन के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की अध्यक्षता में सरोजिनी नायडू पार्क में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें शामिल पत्रकारों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में संगठन से जुड़े तयशुदा एजेंडे पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर लिए गए, आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। बैठकों से लगातार गैरहाजिर रहने वाले सदस्यों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाए जाने और आई कार्ड बनाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई।

संरक्षक मंडल के सदस्यों पुरुषोत्तमदास रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजल खान ने संगठन के सदस्यों को लेखनी के माध्यम से पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करने और सकारात्मक सोच के साथ काम करने का आह्वान किया। अध्यक्ष संजय सोनी ने एकजुट रहकर संगठन के क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने की बात कही। संचालन मृदुल दांतरे ने किया। बैठक में तरुण निरंजन, हरिश्चंद्र तिवारी, हरिओम याज्ञिक, सौरभ मिश्रा, राहुल राठौर, नवीन कुशवाहा, दुर्गेश कुशवाहा, रविकांत द्विवेदी, पवन अग्रवाल, अरुण पटेल, मोहम्मद आलम खान आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button