गौ तस्कर सोनू के खिलाफ हुई एनएसए की कार्रवाई
शानू व उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जा चुकी है
– संगठित गिरोह का सदस्य एवं जघन्य अपराधों में संलिप्तता होना एनएसए की वजह
कोंच। कोंच के आराजी लेन निवासी जघन्य अपराधी और गो तस्कर सोनू उर्फ शानू के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उसके खिलाफ गायों की तस्करी, चोरी कर उनकी हत्या करके अवैध रूप से धनोपार्जन करने जैसे तमाम मामले हैं जिनकी बिनाह पर उसके विरुद्ध ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2023 को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान गायों से लदी एक लोडर को रोकने का प्रयास किया गया था जिसमें लोडर पर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हुए थे। पुलिस ने इस मुठभेड़ में सोनू सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सोनू के पास से अवैध असलहा सहित तमाम सामान बरामद किया गया था। पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के साथ गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत चारों के विरुद्ध कार्रवाई की थी। इसके बाद इन अभियुक्तों के खिलाफ 13 जनवरी को गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई थी। तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक द्वारा भेजी गई रिपोर्ट तथा उच्चाधिकारियों द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट जालौन ने 27 वर्षीय सोनू के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई को स्वीकृति दे दी है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी का कहना है कि इसके साथियों के खिलाफ भी एनएसए की कार्रवाई प्रस्तावित है। जालौन पुलिस अपराधों और अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोनू उर्फ शानू के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वह एक शातिर बदमाश और गो तस्कर है, उसके तथा उसके गैंग के खिलाफ तमाम आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। ये गो तस्करों का गैंग लीडर है। इसके तथा इसके गैंग सदस्यों के विरुद्ध जेल में रहते गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।