फॉलोअप ! रात भर लगे रहे विद्युत कर्मचारी, सुबह तीन बजे सुचारु कर पाए विद्युत सप्लाई
कोंच। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से जूझ रही कोंच नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के लिए राहत भरी खबर है। पिछले चार दिन से बेपटरी विद्युत आपूर्ति फिलहाल मंगलवार तड़के तीन बजे पटरी पर लौट आई है जिससे विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा जनता ने भी राहत की सांस ली है।
चार दिन पहले रेलवे क्रासिंग के नीचे से निकली बिजली की केबल अचानक बर्स्ट हो जाने से पूरे कोंच क्षेत्र में बिजली का घनघोर संकट पैदा हो गया था। लगभग सभी फीडरों से थोड़ी थोड़ी सप्लाई काट कर फर्स्ट फीडर का काम तो चलाया गया लेकिन अप्रत्याशित कटौती का दंश लाखों जनता को झेलना पड़ा। रेलवे की परमीशन के बाद सोमवार को केबल बदलने का शुरू हुआ काम रात भर चला और तड़के तीन बजे निपटा और लोगों को सुचारु रूप से बिजली सप्लाई मिल पाई। लोगों को होने वाली परेशानी इसी बात से समझी जा सकती है कि तीन बजे तक पब्लिक के दर्जनों लोग वहां डटे रहे और सप्लाई चालू होने के बाद ही घरों को गए।