जीवन ज्योति चंद्र कमल एकेडमी के स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
उरई। दिन शनिवार 4 मई 2024 को मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के हेतु स्कूली बच्चों द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकल गई। इस दौरान जीवन ज्योति चंद्र कमल एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली को जीवन ज्योति फार्मेसी एवं जीवन ज्योति चंद्र कमल एकेडमी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार निरंजन ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न स्लोगनों के साथ जैसे ‘ सबसे पहले मतदान करो फिर अपना सब काम करो, ‘ पहले मतदान करो फिर जलपान करो, ‘ पूनम का चांद रंगों की डोली 20 मई को मतदान की होली, ‘ बानो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, आदि स्लोगनों के साथ उरई नगर के मतदाताओं को जागरूक किया इस रैली का शुभारंभ अंबेडकर चौराहे से होकर टाउन हॉल पहुंची जहां बच्चों के द्वारा जागरूकता अभियान का एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या संगीता सिंह, डायरेक्टर संतोष कुमार निरंजन, मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव निरंजन एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।