सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो नारे के साथ महिला कल्याण विभाग की टीम ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
उरई। दिन शनिवार 4 मई 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग की टीम वन स्टॉप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा आमजन व मतदाताओं से आवाहन किया गया कि आप सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
आपका हर एक वोट लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र के महापर्व में अपनी वोटो की आहुति अवश्य दें आदि नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली जिला परिषद होते हुए टाउन हॉल तक गई तथा समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील किया गया कि आप वोट अवश्य करें ताकि जनपद का वोट प्रतिशत बेहतर हो तथा जनपद शत प्रतिशत मतदान कर एक किर्तिमान स्थापित करें तथा आप स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके। आज के इस मतदाता जागरूकता रैली में जहां वन स्टॉप सेंटर कि केंद्र प्रबंधक अंजना सामाजिक कार्यकर्ता रागनी रिचा चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रतीक्षा रजनी दीप्ति प्रिंसी अंकुर राजा भारद्वाज तथा बाल संरक्षण सेवाओं से वीर सिंह सुरेश रचना तथा अन्य समस्त महिला कल्याण विभाग के कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।