उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

कोंचसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षण स्टाफ ने उन्हें सीख दी कि कठोर परिश्रम से वह सब कुछ हासिल किया जा सकता है जिसकी चाह विद्यार्थी को होती है। परिश्रम का न कोई शार्टकट है और न ही विकल्प।

विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि कॉलेज के प्रबंधक आनंद समरया, अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्रसिंह, ओडी गुप्ता, सरनाम सिंह गुर्जर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इंटरमीडिएट में स्कूल के छात्र दिव्यांशु पटेल 92, अनुराग सिंह 91.26, अर्जुन पटेल 89.20, अर्पित 87.40, निखिल राठौर 87 प्रतिशत और हाईस्कूल में शिव गुप्ता 94.17, हर्षित गुप्ता 93, आर्यंस कटारे 91.50, अभय सविता 91, हर्षित पटेल 90.50, संदीप सविता को 90.15 प्रतिशत अंक लाने पर फूलमाला व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर वीरेंद्रसिंह ने कहा, छात्रों ने अपने अथक प्रयास से परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है, सभी को परिश्रम का फल मिलता है। परिश्रम का न तो कोई शॉर्टकट है और न ही विकल्प। इस मौके पर विनय झा, मोहित पटेल, अबध किशोर, दीपक लोहिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button