नशा, दहेज और अशिक्षा घर परिवार और देश के लिए भी नुकसानदेह : विधायक
सामाजिक कुरीतियों से समाज को जागरूक करने पर दिया गया जोर
कोंच। बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक में सामाजिक कुरीतियों मिटाने के लिए समाज को जागरूक किया गया। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि दहेज, नशा, अशिक्षा जैसी सामाजिक कुरीतियों से घर परिवार और समाज के साथ साथ देश का भी नुकसान होता है। इन कुरीतियों को खुद भी त्यागें और दूसरों को भी छोड़ने के लिए जागरूक करें।
बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवराम कैथी की अध्यक्षता में रविवार देर शाम तहसील के रवा गांव में आयोजित की गई जिसमें विधायक मूलचंद्र निरंजन और एलएलसी रमा आरपी निरंजन बतौर अतिथि शामिल रहे। समाज के महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन से शुरू हुई बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। एलएलसी रमा आरपी निरंजन ने समाज के जरूरतमंद लोगों की हर स्तर पर हर संभव मदद करने के लिए समाज को तैयार रहने की जरूरत पर बल दिया। इसके अलावा बैठक में अन्य तमाम सामाजिक विषयों और कार्यक्रमों पर चर्चा कर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। संचालन राकेश निरंजन कुंवरपुरा ने किया। इस मौके पर आरपी निरंजन, प्रो. वीरेंद्रसिंह, विजय सिंह धनौरा, शिवप्रसाद निरंजन, शारदा प्रसाद, संत कुमार, अशोक निरंजन सदूपुरा, डॉ. प्रदीप पनयारा, महेंद्र भाटिया, कुसुम निरंजन, विटोली निरंजन, विकास पटेल धनौरा सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।