वाटर सप्लाई की लाइन बर्स्ट होने के कारण बर्स्ट हुई विद्युत सप्लाई की केबल, विद्युत सप्लाई हुई बाधित
रेलवे क्रासिंग के नीचे विद्युत केबल बर्स्ट, तीन दिन से नहीं मिल पा रही बिजली की सप्लाई
![](http://www.samvadtantra.com/wp-content/uploads/2024/04/Konch1-2-780x470.jpg)
– रेलवे की परमीशन के बाद लाइन दुरुस्त करने में लगे विद्युतकर्मी
कोंच। रेलवे क्रासिंग के नीचे से निकली कोंच फर्स्ट फीडर की विद्युत केबल बर्स्ट होने के कारण पिछले तीन दिनों से कोंच के बाशिंदों को बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से लोग इस भीषण गर्मी में बिलबिला उठे हैं। रेलवे की परमीशन मिलने के बाद सोमवार को केबल दुरुस्ती का काम शुरू हो पाया है। क्रासिंग के नीचे से निकली वाटर सप्लाई लाइन बर्स्ट होने से उसका पानी विद्युत केबल तक पहुंच गया और वह भी बर्स्ट हो गई। देर रात तक केबल ठीक होने की उम्मीद जताई गई है।
तीन दिन पहले कोंच फर्स्ट फीडर की विद्युत आपूर्ति अचानक गुल हो गई थी। फॉल्ट ढूंढने पर पता चला कि रेलवे क्रासिंग के नीचे से जो अंडरग्राउंड केबल निकली है उसमें फॉल्ट है। ओवरहेड लाइन की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ा। बिना रेलवे की परमीशन के क्रासिंग के आस-पास खुदाई संभव नहीं हो सकी और परमीशन लेने में तीन दिन लग गए। बहरहाल अब एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य की देखरेख में ठेकेदार दिनेश कुमार निरजंन, केके पटेल, प्रदीप झा, सूरज सिंह, उमेश, सनी, धीरज कुमार, विक्रम, जितेंन्द्र आदि क्रासिंग के नीचे खुदाई कर केबल निकालने में लगे हैं। जल संस्थान को भी बता दिया गया है कि वह भी अपनी वाटर सप्लाई लाइन दुरुस्त कर लें ताकि दोबारा फिर ऐसी कोई नौबत न आए। एसडीओ ने उम्मीद जताई है कि देर रात तक काम पूरा कर सप्लाई नॉर्मल कर ली जाएगी।
सभी फीडरों से सप्लाई काट कर चलाया जा रहा है फर्स्ट फीडर का काम –
फर्स्ट फीडर की केबल फुंकने का खामियाजा पूरी कोंच को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, फर्स्ट फीडर पर रहने वाले लोगों की दिक्कतों को समझते हुए बिजली विभाग कोंच स्थित दोनों 33/11 बिजलीघरों तथा उरई रोड स्थित नहर पावरहाउस के सेकंड फीडर तथा ग्रामीण फीडरों से थोड़ी थोड़ी सप्लाई काट कर फर्स्ट फीडर का काम चला रहा है। इस स्थिति में पूरी कोंच के अलावा ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी इस वक्त भीषण गर्मी से लड़ना पड़ रहा है, खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को खासी दिक्कत पेश आ रही है लेकिन जब तक फर्स्ट फीडर की केबल बदल नहीं जाती है तब तक यह सब कुछ तो झेलना ही पड़ेगा।
काम जारी है, जल्द ही सप्लाई नॉर्मल कर ली जाएगी : एसडीओ
एसडीओ विद्युत अनुरुद्ध कुमार मौर्य का कहना कि रेलवे की परमीशन मिलने के बाद से ही विद्युत कर्मचारी युद्ध स्तर पर काम में लगे हैं, जल्द ही दूसरी केबल डाली जाएगी, उम्मीद है कि देर रात तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी। नागरिकों ने जिस धैर्य का परिचय देकर सहयोग किया उसके लिए विभाग उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता है।