कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों पर आधा दर्जन शिक्षकों व कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप
उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों व कर्मचारियों ने दिया शिकायती पत्र
कालपी। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था श्री ठक्कर बापा इण्टर कॉलेज के आधा दर्जन शिक्षको एवं कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपा है जिसमे कार्यवाहक प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों पर विद्यालय का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।
नगर स्थित ठक्कर बापा इण्टर कॉलेज का शैक्षणिक वातावरण विगत कई वर्षो से ठीक नही है जिससे छात्रों की संख्या भी कम हो रही है। गत दिनों विद्यालय के शिक्षक ने प्रबंधन और एक शिक्षक तथा लिपिक पर संगीन आरोप लगाये थे और यह मामला अभी चल ही रहा है कि अब विद्यालय के अन्य शिक्षक भी विद्यालय के शैक्षणिक माहौल से आहत है। सोमवार को इसी विद्यालय के शिक्षक सँजय मौर्या, अनन्त गुप्ता, रोहितसोनी, श्वेता पोरवाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बलवान सिंह और उदय नारायन ने उपजिलाधिकारी हेमन्त पटेल को शिकायती पत्र सौपा है जिसमें उन्होनें विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुशील कुमार शिक्षक महेशचन्द्र मोहन व सौरभप्रकाश पर विद्यालय में अराजकता फैलाने व शैक्षणिक माहौल खराब करने का आरोप लगातू हुये कहा है कि इनकी करतूत से विद्यालय में कोई भी अपने बच्चो का प्रवेश नही कराना चाह रहा है जबकि वह लोग इसके लिए घर घर सम्पर्क भी कर रहे लेकिन कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं उनके हमराह शिक्षक जातीय विद्वेष की बाते कर माहौल खराब कर रहे हैं इतना ही नहीं शिक्षको ने उक्त तीनो लोग विद्यालय परिसर मे नशा आदि का सेवन करते हैं जो ठीक नहीं है। नाराज शिक्षको की माने तो उक्त लोगों ने महिला शिक्षक के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है ।वही उपजिलाधिकारी ने शिक्षको को जाँच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। वही विद्यालय के प्रबन्धक रोहित विधार्थी के अनुसार मामला संज्ञान में आया है कि विद्यालय के कुछ शिक्षक यहा का शैक्षणिक माहौल को खराब कर रहे हैं जिनकी जाँच की जा रही है अगर मामला सही निकला तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।