सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन
उरई/जालौन। आज दिन गुरुवार 22 फरवरी को जनपद जालौन के उरई मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित अपना ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राजपूत ने बताया कि आज दिन गुरुवार को हमारे किसान संगठन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें यह मांग की गई कि किसने की सभी 23 फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून सुनिश्चित किया जाए एवं स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिश को लागू किया जाए साथ ही किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएं और किसानों को प्रदूषण कानून से बाहर रखा जाए इसके अलावा किसानों के निजी नलकूप विद्युत कनेक्शन एवं विद्युत बिल निशुल्क किए जाएं व किसान एवं खेतिहर मजदूर को पेंशन दी जाए एवं उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए साथ ही जनपद में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर नुकसान हुई फसलों का किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। इस ज्ञापन के दौरान सामाजिक न्याय एवं किसान मंच उत्तर प्रदेश के जिला संयोजक संतोष कुमार राजपूत, जितेंद्र सिंह, मुन्ना लाल सिंह, ओम प्रकाश साहू, बालमुकुंद प्रजापति, मानसिंह, महेश परिहार आदि किसान नेता उपस्थित रहे।