मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने लगाई गुहार

उरई/जालौन। दिन गुरुवार 22 फरवरी को जनपद जालौन के उरई मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने मिलकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम सभा जौराखेरा तहसील कालपी जिला जालौन की ग्राम सभा में लगभग 1000 एकड़ में रवि की फसलें जैसे मसूर चना मटर लाही गेहूं अरहर आदि सभी तरह की फसलें फल फूल रही थी लेकिन विगत 20 फरवरी को आंधी पानी ओलावृष्टि के हो जाने से लगभग 100% फसलें नष्ट हो गई। जिससे किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है और आर्थिक स्थिति कमजोर होने से किसान आत्महत्या को मजबूर होंगे इसलिए इस ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से विनम्र निवेदन है कि उक्त किसानों के खेतों के नुकसान की वास्तविक स्थिति का सर्वे शीघ्र कराया जाए और सरकारी सहायता हुआ मुआवजा भी दिलाया जाए अगर दो दिनों के अंदर ऐसा नहीं होता है तो ग्राम सभा के सभी किसान धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। इस ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह राजपूत के अलावा संजीव तिवारी, रेहान सिद्दकी, दीपक राजपूत, चंद्रशेखर, राजा करण, महेश कुमार, कीरत सिंह, अभिषेक राजपूत, कपिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लोकेंद्र, नीलू, जागेश्वर, मुन्ना राजपूत, तुलाराम, छत्रपाल, सुनील कुमार, योगेंद्र सिंह जादौन, अंकुर सिंह, अनिल कुमार, राम सिंह, गया प्रसाद, कमलापत, मोहित, सुखनंदन, जय सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।