राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में बच्चेदानी में गांठ का हुआ सफल ऑपरेशन
उरई/जालौन। जनपद जालौन के उरई नगर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे ऑपरेशन में मिल रही सफलता से मेडिकल कॉलेज की पहचान लगातार बढ़ती जा रही है जोकि पीड़ित मरीज के लिए सुखद समाचार है ही साथ ही पूरे जनपद के लिए गर्व की भी बात है।
इसी क्रम में 20 फरवरी को शादी के कई वर्षों के बाद भी बच्चा न होने के कारण बांझपन की समस्या से परेशान होकर एक महिला श्रीमती मीरा देवी पत्नी शंकर सिंह उम्र 42 वर्ष जो पोलियो ग्रस्त थी जो जनपद जालौन के उरई शहर मोहल्ला चंद्र नगर की निवासी है, अपने इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई आई थी जिसका चिकित्सीय परीक्षण करने पर उसकी बच्चेदानी में दो छोटी एवं एक बड़ी गांठ पाई गई। साथ ही गांठ सड़ने के कारण बच्चेदानी से चिपक गई थी जिससे मरीज काफी समय से परेशान एवं पीड़ित थी। चूँकि उक्त महिला मध्य परिवार से होने के कारण प्राइवेट अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च करके अपना इलाज करने में असमर्थ थी जिसके बाद वह उरई नगर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज गई जहाँ प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा कई घंटों तक सर्जरी की गई तथा सफलता पूर्वक बिना बच्चेदानी को हटाए उक्त गांठ को निकाला गया।
उक्त सर्जरी के दौरान बच्चेदानी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा इसके बाद उक्त मरीज पूर्ण स्वस्थ है तथा चिकित्सकों के द्वारा उक्त मरीज को लगभग 6 माह उपरांत इच्छा अनुसार गर्भधारण हेतु प्रयास करने की सलाह दी गई। इस सर्जरी के दौरान प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर आर के मौर्य के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर किरन पांडेय, सहायक आचार्य डॉक्टर मीनल गोयल, सहायक आचार्य डॉक्टर अर्पिता सिंह, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सुप्रिया तथा निश्चेतना विभाग के सहायक डॉक्टर देवेंद्र, सीनियर रेजिडेंट उस्मान एवं ओ०टी० में तैनात समस्त पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से उत्पन्न हुई इस सफल कार्य हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत निरंजन के द्वारा टीम के समस्त सदस्यों को बधाई दी।