बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा सलैया खुर्द में आयोजित किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट
कोंच। नदीगांव ब्लॉक के ग्राम सलैया खुर्द में बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया जिसका फीता काट कर समाजसेवी राहुल तिवारी कैलिया ने उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में कनासी ने बरोदा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
नदीगांव ब्लॉक के ग्राम सलैया खुर्द में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी अधिवक्ता राहुल तिवारी कैलिया ने कहा, खेलों से मैत्री भाव बढ़ता है। न केवल क्रिकेट बल्कि अपने परंपरागत भारतीय खेलों की प्रतियोगिताएं भी होनी चाहिए क्योंकि लोग इन्हें भूलते जा रहे हैं। पहला मैच बरोदा कलां और कनासी के बीच खेला गया। दोनों टीमों के कप्तानों एवं खिलाड़ियों से राहुल तिवारी ने परिचय किया। बारह ओवर के खेल हुआ जिसमें दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले में कनासी टीम ने एक विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैन ऑफ द मैच कनासी के अनिल कुमार को दिया गया।
बजरंग क्रिकेट क्लब के बंटी चौहान, सौरभ, अभिषेक, भारतसिंह, मोहन सिंह, दाऊ ठाकुर, अभिजीत, गौरव, विपिन, निकुंज, कल्लू , श्रवण कुमार आदि व्यवस्थाओं में लगे रहे। इस दौरान प्रधान सलैया खुर्द, यतेन्द्र सिंह, धीरज निरंजन, शैलेंद्र सौनकिया, हरिओम रैकवार, इवन, शौकीन अली आदि मौजूद रहे।