कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई घर में घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट
कोंच। घर में घुसकर मारपीट करने और सामान क्षतिग्रस्त करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
हरचंद पुत्र गुलथूराम निवासी ग्राम कुदरा बुजुर्ग ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्रवधु सोनम गांव के ही राजपाल से फोन पर बात करती थी। 29/30 जुलाई 2023 की रात राजपाल उसकी पुत्रवधु सोनम को बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उक्त घटना के बाद दीपावली पर्व पर राजपाल गांव आया और उसने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए उसे मारा-पीटा, साथ ही घर गृहस्थी का सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। राजपाल ने पुत्र वधू सोनम को भगा कर ले जाने के दर्ज मुकदमे में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हरचंद ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उक्त मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर राजपाल व उसके पिता मूलचंद्र सहित वादी हरचंद की पुत्र वधू सोनम के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।