उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
कलियुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीटा
बुजुर्ग पिता बेटे की पुलिस से की शिकायत
कोंच (पीडी रिछारिया)। एक कलियुगी बेटे ने किसी बात पर अपने बुजुर्ग पिता बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। न्याय की आस में बुजुर्ग ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
मोहल्ला मालवीय नगर निवासी बुजुर्ग रघुनंदन वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की शाम उसका पुत्र अपने दो अज्ञात साथियों के साथ घर आया और गाली गलौज कर लात घूंसों व लोहे के एंगल से उसे बुरी तरह मारा पीटा जिससे वह घायल हो गया। शोरगुल सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने आकर उसकी जान बचाई। उसका बेटा जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। पीड़ित बुजुर्ग पिता ने अपने पुत्र व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।