तहसीलदार के अर्दली का रिश्वत लेते हुए वीडिओ हुआ वायरल, एसडीएम ने दिए जाँच के आदेश
जालौन (बृजेश उदैनिया) तहसीलदार के अर्दली का रिश्वत लेते हुये वीडियो वायरल होने पर उसे अर्दली पद से हटा कर संग्रह विभाग मे अटैच किया गया तथा एसडीएम ने उक्त मामले की जांच के आदेश जारी किये।
तहसीलदार बलराम गुप्ता के अर्दली का एक वीडिओ जमकर वायरल हो रहा है जो एक व्यक्ति से रुपये लेते हुए दिख रहे है लेकिन अर्दली यह रुपये क्यों और किस बात के ले रहा है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। इसकी जानकारी जैसे ही एसडीएम सना अख्तर को मिली तो उन्होने कार्यवाही करते हुये तत्काल उक्त अर्दली को इस पद से हटाकर अन्य विभाग मे अटैच कर दिया तथा इसकी जांच कुठौंद नायब तहसीलदार को सौंपते हुये दो दिन मे आख्या मांगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि उक्त मामला क्या है। एसडीएम सना अख्तर ने जानकारी देते हुये बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी होने पर कार्यवाही की जायेगी।