श्री बाराही देवी मेला में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जालौन (बृजेश उदैनिया) श्री बाराही देवी मेला मे शुक्रवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतापपुरा ने इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता तथा उप विजेता टीम के खिलाडियों को नगर पालिका द्वारा पुरस्कार वितरण कर ट्रैक सूट तथा टिफिन दिया।
श्री बाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में शुक्रवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूर्व की भांति इस मेले में वॉलीबॉल कबड्डी तथा दंगल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होता चला रहा है। उसी परंपरा के अनुसार इन आयोजनों के बाद ही मेला के समापन किया जाता है। उसी परंपरा के चलते वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 9 टीमों ने भाग लिया जिसमें अमिटा धगुवां एनएसटी प्रतापपुरा मड़ोरा धगुवा बी, उरई, नावर और सिरसा की टीमे ने प्रतिभाग लिया। सभी टीमो के खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया अंत में फाइनल प्रतापपुरा तथा प्रतापपुरा में खेला गया। जिसमें प्रतापपुरा ने इस प्रतियोगिता को जीत कर विजेता बन गई तथा प्रतापपुरा उप विजेता बनी। कार्यक्रम का शुभारंभ नायब तहसीलदार गौरव कुमार मेला मजिस्ट्रेट द्वारा फीता काटकर किया गया। नगर पालिका एसआई देवेंद्र कुमार द्वारा सभी विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट टिफिन देकर सम्मानित किया गया।