उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

शीघ्र शुरू हो बंद पड़ी गौशालाओं का संचालन – भाकियू

मासिक पंचायत में सामने आई किसानों की तमाम समस्याएं
कोंच/जालौन। गांवों मेें छुट्टा घूम रहे मवेशियों की समस्या से त्रस्त किसानों नेे कहा हैै कि बंद पड़ी गौशालाओं का संचालन शीघ्र ही शुरू कराया जाए ताकि किसानों की खेेतों में खड़ी फसलेें बर्बाद होनेे सेे बचाई जा सकें। भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मासिक पंचायत मेें इसी मसले पर ज्यादा फोकस किया और अधिकारियों से मांग की कि किसानों को अगर बर्बादी सेे बचाना हैै तो आवारा मवेशियों को गौशालाओं के अंदर करना ही होगा। इसी तरह की अन्य मांगों को लेकर यूनियन ने एसडीएम अशोक कुमार को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
गल्ला मंडी में मंगलवार को रामसिंह सिमिरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसान सबसेे ज्यादा आवारा मवेशियों की समस्या सेे दुखी दिखे। कहा कि गांवों में आवारा विचरण कर रहे मवेशी किसानों की खड़ी फसलों को चट कर रहे हैं जिससे किसान बर्बाद हो रहेे हैं। इस समस्या को लेकर कई दफा संबंधित अधिकारियों सेे कहा जा चुका है लेकिन मवेशी हर गांव में अभी भी सैकड़ों की संख्या में गौशालाओं सेे बाहर हैं। उन्होंनेे मांग की कि बंद पड़ी गौशालाओं का संचालन शीघ्र ही प्रारंभ करा कर इन अन्ना मवेशियों को अंदर कराया जाए। निजी नलकूप कनेक्शन के लिए पूर्ण जमा योजना के तहत जिन किसानों का पूरा पैसा जमा है उन्हेें तत्काल सामान दिलाया जाए और सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए। माइनरों और रजवहों मेें हैड सेे टेेल तक सिल्ट सफाई नहीं कराए जानेे की बजह से इनमें जानेे बाला पानी ओवरफ्लो होकर किसानों के बोए जा चुकेे खेतों मेें जाकर फसलें बर्बाद कर रहा है, जहां जहां से ऐसी शिकायतें आ रहीं हैं उनकी जांच करा कर नहर विभाग सेे नुकसान की भरपाई कराई जाए। इसी के साथ जहां पलेवा हो चुका हैै वहां के माइनर और रजवहे बंद कराए जाएं। वंचित किसानों को शीघ्र ही पीएम किसान सम्मान निधि दिलाई जाए। आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। इस दौरान केदारनाथ सिमिरिया, चतुर सिंह, डॉ. पी.डी. निरंजन, रामप्रताप सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button