कोंच/जालौन।अधिकारियों को कार्रवाई करने की याद तभी आती है जब कोई त्योहार होता है अन्यथा साल भर कार्रवाइयों से कोई लेना देना नहीं रहता और धड़ल्ले सेे अवैध काम चलते रहते हैं। मंगलवार को आबकारी विभाग को भी कबूतरा डेरा की याद तब आई जब सिर पर दीपावली का त्योहार आ खड़ा हुआ। आबकारी विभाग की टीम ने महेशपुरा रोड स्थित कबूतरा डेरा पर छापा मारा जिसमें एक महिला को पंद्रह लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया और लगभग पांच सौ किलोग्राम लहन नष्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम आबकारी विभाग के इंसपेक्टर कोंच पीपी टंडन, आबकारी निरीक्षक सिटी मनोज कुमार की अगुवाई में विभागीय टीम ने कबूतरा डेरा पर छापा मारा जिसमें एक महिला को शराब बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिला के पास से पंद्रह लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। डेरा पर गड्ढों में सड़ाया जा रहा लगभग पांच सौ किलोग्राम लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जब लहन नष्ट किया जा रहा था तभी लहन में एक सांप भी निकल आया जिससे वहां अफरातफरी मच गई। पकड़ी गई महिला को मुचलके पर छोड़ भी दिया गया। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों सेे कबूतरा डेरा में कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री पूरी तरह से बंद थे और डेरे बाले यहां से पलायन भी कर गए थे लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद से ही डेरा एक बार फिर आबाद हो गया और बड़े पैमानेे पर कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री धड़ल्ले सेे चल निकली। ऐसा भी नहीं हैै कि इसकी जानकारी अधिकारियों को न हो लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनेे से उनके हौसले बुलंद होतेे गए। अब जब त्योहार का सीजन आया और अधिकारियों के ऊपर शासन का डंडा चला तो इस तरह की कार्रवाइयों का दौर चल निकला।