कोंच/जालौन।कोंच में एक कोरोना वायरस संक्रमित की एंबुलेंस में ही मौत हो गई जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक सोमवार को हुई एंटिजिन जांच में पॉजिटिव पाया गया था और होम आइसोलेशन में था जहां उसकी तबीयत बिगड़ी और ऐेंबुलेंस सेे जब उसेे अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी अस्पताल गेट पर उसनेे दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक कल सीएससी में एंटीजन टेस्ट में कुछ लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसमें कस्बे का वह व्यक्ति जो मृतक हो गया हैै, घर में ही आइसोलेट हो गया था। पीड़ित के परिजनों के मुताबिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों ने कम लक्षण बताते हुए घर में ही आइसोलेट होने को कह दिया था। बाद में अचानक संक्रमित की तबीयत बिगडऩे लगी जिसके बाद परिजनों ने सीएससी के डॉक्टरों को फोन किया तो उन्होंने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम बात करो या एंबुलेंस को कॉल करो जिस पर परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया और पॉजिटिव व्यक्ति को अस्पताल ले गई लेकिन उसने अस्पताल के गेट पर एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। एंबुलेंस में मौत हो जाने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। आरोप है कि मौत के कई घंटे बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस से नीचे नहीं उतारा गया और एंबुलेंस चालक ने शव को कहीं भी नहीं ले जाने का फ्लाइट बताया क्योंकि उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था। पूरे मामले की जानकारी कोंच सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने देते हुए बताया कि मृतक कोरोना पॉजिटिव आया था और घर में ही आइसोलेट था। रात में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी तो उसके बेटेे नेे कोविड कंट्रोल रूम फोन मिलाया लेकिन जब तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उसने कोंच अस्पताल से ऐंबुलेंस बुलाई और ऐंबुलेंस उसे लेकर आ रही थी तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।