कोंच/जालौन। केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में लगातार आंदोलन चला रही जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को सौंपा।
हाथों में पार्टी का झंडा व बैनर थामे कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपकर कहा कि सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसान विरोधी है जिसे अबिलंब बापिस लिया जाए व पेट्रो पदार्थों के मूल्यों में की गई बृद्धि बापिस ली जाए। उन्होंनेे समाप्त किए गए पिछड़े वर्ग के आरक्षण को पुन: जारी किए जाने, क्रीमीलेयर व्यवस्था लागू किए जाने, नई शिक्षा नीति व श्रम नीति की खामियों को दूर किए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। ज्ञापन सौंपने बालों में कृष्ण कुमार राठौर, बृजमोहन पाल, कृष्ण बिहारी, गजेन्द्र सिंह, अमर सिंह, विक्रम, अजय कुशवाहा, दीनानाथ प्रजापति आदि शामिल रहे।