– निरीक्षण में ग्राम पिरौना एवं एट में कराये गए कार्यों को लेकर जतायी नाराजगी उरई/जालौन। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सदस्य मा0 डाॅ0 जयराम ने अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग उरई में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होने भारत सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने हेतु निर्देश दिये ताकि जनहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आये साथ ही उन्होने द्वारा ग्राम पिरौना एवं एट का औचक निरीक्षण किया गया हैं। ग्रामों में कराये गये कार्य सन्तोष जनक नही पाये गये। जिसके लिये संबंधित अधिकारियों को अबिलम्ब सुधार हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश चन्द्र तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।