उरई/जालौन। आज दिन गुरुवार को ग्राम न्यामतपुर तहसील कालपी के बॉलीबॉल के खिलाड़ियों ने गांव में वॉलीबॉल के अभ्यास एवं खेल के लिए स्थाई खेल के मैदान की मांग की जिस के संबंध में आज वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि प्रार्थी गण ग्राम न्यामतपुर तहसील कालपी के निवासी हैं और वॉलीबॉल खेल के खिलाड़ी भी हैं ग्राम न्यामतपुर की वॉलीबॉल टीम जिला स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के कारण पूरे जिले में प्रसिद्ध है और कई खिलाड़ी स्टेट एवं नेशनल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर चुके हैं एवं खिलाड़ी अमित कुमार नेशनल स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं तथा इनका चयन एलएनआईपीई संस्थान में हो चुका है एवं कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल चुके हैं अतः ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता हूं कि गांव में खेलने और अभ्यास हेतु कोई जगह उपलब्ध नहीं है जिससे अपने खेल को पूरे मनोयोग से नहीं खेल पा रही है गांव में ही इंगुई रोड पर स्थित 400 मीटर की दूरी पर एक खलियान की जगह है जिसकी गाटा संख्या 322 है और यह स्थान खेलने के लिए अति उत्तम होगा अतः ज्ञापन के माध्यम से आप से निवेदन है कि खलियान की भूमि में हमारी टीम को वॉलीबॉल के अभ्यास एवं खेलने की स्थाई अनुमति प्रदान की जाए।
इस ज्ञापन के दौरान दीपक कुमार आदित्य कुमार अंकुश विक्की लोकेंद्र यादव सत्यम अजय यादव पंकज कपिल अंशु लोकेश यादव वीरेंद्र यादव विवेक यादव अंकुर गौतम आदि कई खिलाड़ी मौजूद रहे। जिसके बाद वॉलीबॉल खिलाड़ियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए एडीएम प्रमिल कुमार ने उक्त संबंध में अपना फैसला देते हुए बच्चों को उपरोक्त गाटा संख्या पर पोल गाड़ कर वॉलीबॉल मैदान बनाने व खेलने की अनुमति प्रदान की गई और साथ ही स्थाई निर्माण के लिए अपना निर्णय दिया। जिसके बाद वॉलीबॉल खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान दिखी और एडीएम साहब का आभार प्रकट किया।