उरई/जालौन। जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील कालपी में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे उपाायुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं जैसे एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना तथा निवेश मित्र योजना में प्राप्त आवेदन पत्रो के निस्तारण के सम्बन्ध में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक तथा एकल मेज व्यवस्था से जुडे़ सम्बन्धित अधिकारियों से उनके बैंक/विभाग में लम्बित आवेदन पत्रो के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी।
उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत करया गया प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने तथा सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से 20 सितम्बर 2020 को मा० मुख्य सचिव द्वारा उत्तर प्रदेश सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम (स्थापना एवं संचालन सरलीकरण) 2020 के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश/मार्गदर्शी सिद्वान्त जारी किये गये है, जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है जो एमएसएमई के नवीन उद्यम, विस्तारीकरण तथा विविधीकरण हेतु अभिस्वीकृति प्रमाण पत्र इकाई स्वामी को 72 घण्टे के अन्दर जारी करेगी। जिससे उद्यम स्थापना से सम्बन्धित विभाग/अधिकारी 1000 दिनो तक इकाई का निरीक्षण नही करेगे।
इसी बीच इकाई स्थापना के साथ-साथ आवश्यक एनओसी आदि प्राप्त कर लेगी। इसके अतिरिक्त उद्यमियो द्वारा उठाये गये अन्य बिन्दु पर भी बैठक में चर्चा की गयी। बैठक में उपजिलाधिकारी कालपी जयन्त कुमार, उ प्र व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य दिलीप सेठ तथा हाथ कागज संद्य के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी के साथ-साथ अनेक उद्यमी तथा उद्योगो से जुडे़ हुये समस्त अधिकारी उपस्थित रहें।