– गौरक्षाकों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की उरई/जालौन। आज दिन गुरुवार को गौरक्षा विभाग विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से कदौरा में एक युवक के द्वारा गोकशी रोकने एवं शिकायत करने पर दूसरे विरोधी पक्ष द्वारा पीड़ित युवक के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि नईम बेग पुत्र फुल बेग निवासी गुलौली मुस्तकिल थाना कालपी का निवासी है नईम वेग के द्वारा अवगत कराया गया कि गांव के छंग्गू वेग हलेम वेग पुत्र सलेम वेग एवं इनके पुत्र गढ़ आदि लोक ग्राम में गोकशी करके पीड़ित के खेतों में खाल फेंक देते हैं जिस को रोकने एवं शिकायत करने पर 27 सितंबर 2020 को नईम के साथ ग्राम में ही मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत नईम बेग ने थाने में की लेकिन शिकायत करने पर प्रार्थी का प्रार्थना पत्र फार दिया गया एवं अपनी मर्जी से साधारण प्रार्थना पत्र लिखकर उस पर प्रार्थी का अंगूठा लगवा कर मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों को थाने से ही छोड़ दिया गया उक्त प्रकरण को जब नई ने कदौरा प्रखंड प्रमुख गौरक्षा विश्व हिंदू परिषद सौरव सिंह गौर से संपर्क किया उनके द्वारा जिला गौ रक्षा विश्व हिंदू परिषद जिला प्रमुख को सूचना दी गई जिस पर समस्त गौरक्षा विभाग जनता जालौन ने अपना आक्रोश जताया और उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए दंडित करने की मांग की इस दौरान रत्नेश त्रिपाठी वैभव दुबे लायक परिहार प्रखंड प्रमुख सौरभ सिंह गौड़ कदौरा सुधांशु सिंह अनिकेत चतुर्वेदी महेंद्र माली विनय नागर महबूब कदौरा रितेश ठाकुर तरन्नुम नईम बेग उमाशंकर आदि कई गौ रक्षक मौजूद रहे।