– कहा, सीवर सफाई और शौचालयों में लटक रहे तालों को खुलवाया जाए, ईओ को दिया ज्ञापन कोंच/जालौन। पिछले कई महीनों से कस्बे की सड़कों और नालियों में बह रहे सीवर के गंदा पानी तथा नगर में बने सार्वजनिक शौचालयों की पड़ी गंदगी से लोगों का बुरा हाल है। अभी हाल ही में शासन से नामित हो कर आए नगर पालिका के सभासदों ने इस समस्या को प्रथमिकता के साथ उठाया है।
गुरुवार को नगर पालिका के नामित सभासद शंभूदयाल स्वर्णकार, सुनील शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, नरेशचंद्र वर्मा व कृष्णा झा ने नगर पालिका ईओ बुद्धि प्रकाश को समस्या से अगवत करते हुए बताया कि कस्बे की जाम सीवर व्यवस्था के कारण सड़कों व गलियों में मल मूत्र आदि गंदगी पिछले कई महीनों से बह रहा है, इसका समुचित समाधान किया जाए ताकि नागरिकों को संक्रामक रोगों और अनेक प्रदूषणों से बचाया जा सके। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका द्वारा नगर में बनाये गए सामुदायिक शौचालयों का निर्माण व उद्घाटन हो जाने के उपरांत भी इन में से कई शौचालय पूर्णत: बंद पड़े हैं और ताले लटकने के कारण लोग खुले में शौच को जा रहेहैं। उन्होंने कहा शीघ्र ही बंद पड़े शौचालयों की साफ सफाई करा कर चालू कराया जाए।